बलौदा बाज़ारलोकप्रिय

सी एम भुपेश बघेल ने की पुरानी पेंशन व्यस्था बहाल से बिलाईगढ़ सरकारी अधिकारियों में खुशी की लहर

सी एम भुपेश बघेल ने की पुरानी पेंशन व्यस्था बहाल से बिलाईगढ़ सरकारी अधिकारियों में खुशी की लहर,

फूटे फटाखे, उड़े ग़ुलाल, बिलाईगढ़ कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने भी निर्णय का किया स्वागत,

चंद राम बंजारे / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 12 मार्च 2022

बिलाईगढ़ :  मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यस्था बहाल करने की घोषणा की है.  मुख्यमंत्री के इस घोषणा के बाद विकासखण्ड बिलाईगढ़ के शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों में खुशी की लहर है. पूरे विकासखण्ड में पूरे दिन पेंशन बहाली का चर्चा का विषय बना हुआ है. अधिकारियों कर्मचारियों के विभिन्न संगठनो के साथ ही साथ सरकार की इस ऐतिहासिक निर्णय की सराहना पूरी शिक्षा विभाग में दिनभर होती रही है.

पेंशन बहाली की खुशी में आज विकासखण्ड बिलाईगढ़ के समस्त शिक्षको द्वारा बिलाईगढ़ के तीनों परिक्षेत्र वार क्रमशः बिलाईगढ़, भटगाव एवं सरसींवा में सरकार की इस महत्वपूर्ण निर्णय की सराहना करते हुए आभार रैली जुलूस निकालकर एवं अधिकारी कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए पटाखे फोड़कर एवं रंग ग़ुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

समग्र शिक्षा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बिलाईगढ़ नेत राम रात्रे ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी एवं बिलाईगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चन्द्र देव राय जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य मिल गया है. उन्होनें कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने से अधिकारी कर्मचारी अब सम्मान पूर्वक जीवन जी सकेंगे. वही सभा आगे सम्बोधित करते हुए पंकज दुबे प्रधान पाठक ने बताया कि शासन की इस निर्णय से कार्य के प्रति उत्साह और मनोबल बढ़ा है. उन्होंने सरकार की इस निर्णय की सराहना करते हुए शासन के प्रति आभार व्यक्त किया.  वही सभा को सम्बोधित करते हुए दिपक पांडेय शिक्षक ने भी कहा कि इस निर्णय से अब तक सी पी एस के दायरे में रहे कर्मचारियों अधिकारियों को लाभ मिलेगा.  शिक्षक लक्ष्मीकांत साहू ने मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक राय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस निर्णय से हमारी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और निः सन्देह कार्यक्षमता बढ़ेगी. वही कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से दिव्य प्रकाश सोनी एबीइओ, गोरे लाल सहाय , विजय साहू ,शाहिद रहमान खान, श्रीमति भारत माता खटकर सोमवती साहू, पार्वती वैष्णव,  सुनीता दुबे ,बुधनी अजय आदि काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम का संचालन विमल पटेल प्रधान पाठक ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button