ग्राम जुनवानी में कोरोना संक्रमण से एक युवक उमेश बंजारे की मौत, झूमरपाली के एक युवक कोरोना संक्रमण से बलौदाबाजार मे इलाज के दौरान हुई मौत

ग्राम जुनवानी में कोरोना संक्रमण से एक युवक उमेश बंजारे की मौत…
झूमरपाली के एक युवक कोरोना संक्रमण से बलौदाबाजार मे इलाज के दौरान हुई मौत
भटगांव – थाना भटगांव के ग्राम जुनवानी में कोरोना संक्रमण से एक युवक उमेश बंजारे पिता राजू बंजारे उम्र 26 वर्ष जो 12.4. 2021 के दरमियानी रात्रि अपने घर में सोया था कल दिनांक 13.4.2021 को मृतक के परिवार वाले देखें तब मृत्यु के संबंध में पता चला ग्राम कोटवार एवं सरपंच के द्वारा थाना में सूचना देने पर सीएससी बिलाईगढ़ को सूचित किया गया बिलाईगढ़ से डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंचे जहां मृतक को टेस्ट किया गया रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया तथा मृतक के परिवार वालों को भी टेस्ट करने पर पॉजिटिव आया है.
वहीं एक दिन पहले झूमरपाली के एक युवक अपने एग्जाम हेतु रायपुर से वापसी पर कोरोना संक्रमित हो गया था जिसका इलाज बलौदाबाजार कोविड 19 हॉस्पिटल मे चल रहा था, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
नगर पंचायत भटगांव मे भी कोरोना टेस्ट के दौरान कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
इस तरह थाना भटगांव पुलिस के प्रभारी एचआर रात्रे द्वारा घटना मौका एवं स्थिति को देखकर यह पता चला कि करोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है इस कारण आम जनता से अपील किया कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें एक दूसरे व्यक्तियों से दूरी बनाएं तथा घर से बाहर ना निकले इसी में आम लोगों की सुरक्षा है अपील की।