नगर भटगांव में रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाने बैठक आयोजित 22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन,24 कुण्डीय महायज्ञ

नगर भटगांव में रामलला जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव भव्य रूप से मनाने बैठक आयोजित
22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन,24 कुण्डीय महायज्ञ
भव्य शोभायात्रा एवं 11000 दीप प्रज्वलित
भटगांव/बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव में रामलला जी के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश सहित विदेशो में भी पूरा माहौल रामममय हो गया है.
उसी तारतम्य मे नगर में भी नगर वासियों द्वारा भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की रूप रेखा हेतु आज बैठक रखा गया जिसमे 22 तारीख को सुबह 24 कुंडीय राम यज्ञ, दोपहर में सुंदर कांड पाठ के पश्चात भव्य शोभायात्रा एवं शाम को 11 हजार भव्य दीप प्रज्वलित करके दीपोत्सव मनाया जायेगा. वहीँ कार सेवकों का सम्मान , फिर रामलला की महाआरती तत्पश्चात प्रसाद वितरण , भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है.
यह भव्य कार्यक्रम नगर के छोटू दादा स्टेडियम गायत्री मंदिर के सामने आयोजित किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी मोहन साहू , आत्म राम साहू सहित नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य प्रदीप देवांगन, विजय साहू , निरंजन देवांगन , मुरारी लाल आदित्य , बोधि राम साहू , राकेश देवांगन , भीमेश्वर आदित्य, सुरेश रघु , लीलाधर वैष्णव , सुरेंद्र पटेल , डॉ. तुलेश्वर वैष्णव , रामदुलार साहू , टेकचंद केशरावानी , बादल पटेल, नगर पंचायत भटगांव से मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह इंजीनियर एवं नगरवासी बैठक में उपस्थित रहे.