श्री साईं मंदिर सेवा समिति के नेतृत्व में निःशुल्क ऑक्सीजन व्यवस्था का शुभारम्भ
सिमगा के एक प्राचार्य ने कोविड हॉस्पिटल के लिए दान में दिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर
के पी पटेल /प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 28 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ – आज इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से कोई जगह अछूता नहीं है. प्रत्येक गाँव एवं शहर इस महामारी से जूझ रहा है, कोरोना संक्रमण से सभी ओर हाहाकार मचा हुआ है, कहीं पर बेड क़ी कमी तो कहीं पर इंजेक्शन क़ी. और सबसे महत्वपूर्ण है ऑक्सीजन क़ी कमी. अब सभी जगह इतने कोरोना मरीज निकल रहे हैं तो शासन प्रसाशन द्वारा सभी मरीज तक ऑक्सीजन पहुंचाना तो संभव नहीं है. इसलिए शासन प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ता एबं संगठन को आवाहन किया गया है जो दूसरों के हित के बारे में कुछ जज्बा और हिम्मत रखते है. हर गाँव और शहर में ऐसे लोग जरूर मिलेंगे जो अपने परिवार सहित पडोसी, ग्रामीण, नगरवासी एवं अपने राष्ट्र सहित पुरे देश को आपदाओ से बचाने हेतु अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.
इस आपदा क़ी घड़ी में ऐसे ही समाज सेवक, कर्मठ दानवीर,एवं सेवाभावी संगठन भारत सहित छत्तीसगढ़ के कोने कोने से निकलकर आ रहे हैं.
रायपुर जिले में भी अखिल विश्व गायत्री परिवार श्री गायत्री शक्ति पीठ समता कालोनी रायपुर द्वारा आम जरुरत मंद लोगों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन क़ी व्यवस्था क़ी गई है जो धन्यवाद के पात्र हैं.
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत भटगांव में संचालित श्री साईं सेवा समिति एवं नगर सेवा समिति के द्वारा सेवाभावी लोगों से सहयोग राशि से 10 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर क़ी व्यवस्था क़ी गई है जिसे मरीजों को उपयोग के लिए निःशुल्क दिया जा रहा है. भटगांव सहित क्षेत्र के लोगों ने अपने इच्छा से सहयोग राशि प्रदान किए हैं.जिले के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. वहीं समिति में ऑक्सीजन के संचालन हेतु भटगांव अखिल विश्व गायत्री परिवार के कर्मठ कार्यकर्ता एवं पतंजलि दुकान के संचालक विजय कुमार साहू जी ने 1 लाख सहयोग राशि प्रदान किए हैं.
ऐसे ही बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लॉक से सुचना मिली है जहाँ एक सेवाभावी प्राचार्य श्री ए डी वानी सर ने कोविड हॉस्पिटल के लिए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर का दान किया है जो एक भामाशाह एवं दानवीर से कम नहीं है.