9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने हेतू सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने हेतू सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विकासखण्ड के समस्त आदिवासी समाज, छ.ग.अजजा.शा.सेवक विकास संघ बिलाईगढ़, सर्व आदिवासी समाज के मुख्य बाॅडी, युवा प्रभाग के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों की बैठक के.पी.सिदार (अध्यक्ष -छ.ग.अजजा शा.से.वि.संघ बिलाईगढ़ ) एवं रोहित सिदार (अध्यक्ष -सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़ )की अध्यक्षता में दिनांक 27-07-2024, दिन शनिवार, समय दोपहर 1 बजे बिंझिया भवन भटगांव आहुत की गई थी। जिसमें 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के संबंध में विस्तृत चर्चा के साथ ही साथ जो बिलाईगढ़ क्षेत्र के आदिवासी समाज प्रमुखों द्वारा जो निवेदन किया गया था कि इस वर्ष बिलाईगढ़ विकास खण्ड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन बिलाईगढ़ में हो,उस मांग को सर्व सम्मति से पास किया गया कि इस वर्ष बिलाईगढ़ विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम बिलाईगढ़ मुख्यालय में दिनांक 25-08-2024 दिन रविवार को होगा,तद्उपरांत कुछ कार्य कारिणी समिति का गठन किया गया एवं अगली बैठक में विभिन्न कार्यकारिणी समिति एवं विभागों का प्रभार विभिन्न आदिवासी समाज प्रमुख को सौंपा जाएगा, इस बैठक मे भारी संख्या में समस्त आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे.