23 लाख रूपये को धोखाधड़ी कर फरार होने वाले आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल

23 लाख रूपये को धोखाधड़ी कर फरार होने वाले आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल
भटगांव : दिनांक 20/12/2023 को प्रार्थी जगतपाल सिंह पिता श्री मंगतू सिंह साकिन कोड़ाभाट थाना पामगढ़ जिला-जांजगीर- चांपा (छ.ग.) का थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ओमप्रकाश पिता महावीर प्रसाद निवासी भटगांव तहसील बिलाईगढ, जिला-सारंगढ-बिलाईगढ़ (छ0ग0) द्वारा अपने भूमिस्वामी हक की भूमि जो मौका भटगांव, प0ह0न0 –29, रा.नि.मं- भटगांव में स्थित है जिसका खं.नं.-2832/5 में से करबा 0.016 हें. (चार डिस्मिल) भूमि को 23,00,000/-(तेईस लाख रूपये) प्रार्थी के पक्ष में दिनांक- 27/08/2019 को बिक्री करके भूमि का कब्जा सौंप देने की बिक्री ईकरारनामा को निष्पादित कर बायाना 5,00,000/-(पांच लाख रूपये) प्राप्त कर उक्त भूमि का रजिस्ट्री बैनामा कराने के लिये उप पंजीयक कार्यालय बिलाईगढ आया था तथा शेष बचत राशि 18,00,000/-(अठारह लाल रूपये) में से दिनांक 18/05/2022 को उप- पंजीयक कार्यालय बिलाईगढ में आकर 16,30,000/- (सोलह लाख तीस हजार रूपये) नगद दिनांक- 18/10/2019 को 1,45,000/-(एक लाल पैतालीस हजार रूपये) अपनी पत्नी सुमन शर्मा के खाते में ट्रांसफर कराकर तथा दिनांक 18/10/2019 को ही रूपये 25,000/- (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्राप्त कर इस तरह 1,70,000/-(एक लाख सत्तर हजार रूपये) तथा दिनांक 18/05/2022 को 16,30,000/-(सोलह लाख तीस हजार रूपये) नगद प्राप्त कर विक्रय पत्र हेतु 19,400/- (उन्नीस हजार चार सौ) के स्टाम्प में हस्ताक्षर करने उप-पंजीयक के पास तक गया था, फिर निष्पादन की प्रक्रिया को अधुरा छोड़कर चाय पीकर आता हूं ऐसा झांसा देकर उप-पंजीयक कार्यालय से फरार हो गया।
यह कि प्रार्थी उक्त भूमि को अपने भांजे (पुखराज सिंह) के लिये क्रय कर रहा था, जिसके लिये प्रार्थी से आरोपी ने संपूर्ण रकम 23,00,000/-(तेईस लाख रूपये) लेने के बावजूद भी प्रार्थी के साथ बदनियती के छल कारित किया है, साथ ही आपराधिक पडयंत्र कारित करते हुए आरोपी ने संपूर्ण राशि 23,00,000/- (तेईस लाख रूपये) प्राप्त करने के बावजूद भी विक्री की गयी और अनुबंधित भूमि को अन्य व्यक्ति नाम पर दिनांक 21/07/2022 को पुन: विक्रय पत्र निष्पादित कर दिया, जिससे आरोपी ने प्रार्थी के साथ छल कारित किया है। उक्त प्रकरण के आरोपी ओमप्रकाश पिता महावीर प्रसाद शर्मा निवासी भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ को आज दिनांक 09.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव, एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।