13 और 14 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों में होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम* *विशेष कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में शामिल हुई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्निग्धा तिवारी*

*13 और 14 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों में होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम*
*विशेष कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में शामिल हुई निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्निग्धा तिवारी*
*पुनरीक्षण में मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना और सुधार होगा*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जनवरी 2024
लोकसभा चुनाव 2024 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदान करने के लिए जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को पूर्ण है, वे अपना मतदाता सूची में नाम जोड़कर मतदान कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ मतदाता सूची से नाम हटाना, स्थान परिवर्तन के कारण सुधार कार्य भी आगामी 22 जनवरी 2024 तक कर सकते हैं।
बिलाईगढ़ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पीएसई एवं डीएसई के चेक लिस्ट संधारण एवं विधानसभा चुनाव के दौरान प्राप्त एएसडी मतदाताओं की सूची को प्राथमिकता तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई के संबंध में तथा फॉर्म 7 विलोपन पर विशेष कार्यशाला सह समीक्षा बैठक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती स्निग्धा तिवारी (एसडीएम) बिलाईगढ़ द्वारा ली गई, जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्रों की फॉर्म की स्थिति की समीक्षा करते हुए ऑफलाइन फॉर्म को समय सीमा में ऑनलाइन करने एवं दस्तावेज संधारण कार्य की गंभीरता पर बल दिया गया। विशेष शिविर विशेष शिविर 13 एवं 14 जनवरी को आवश्यक तैयारी एवं व्यापक प्रचार प्रसार कर शतप्रतिशत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों का पंजीयन सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार के साथ बड़ी संख्या में बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित थे।