
भूपेश सरकार की नाकामी बढ़ते सक्रमण के खिलाफ घर पर ही धरना प्रदर्शन – प्रियांशु सिंह
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आव्हान पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर से ही छत्तीसगढ़ की निकम्मी सरकार जो कि कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है उसी के विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है
वहीं बेमेतरा जिला के ग्राम करेली के भाजपा कार्यकर्ता प्रियांशु सिंह ने बताए की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कोरोना का पूरी तरह नियंत्रण नहीं होने पर भी राजधानी में क्रिकेट मैच का आयोजन करके संक्रमण को बढ़ावा दिए है और इसके बौजूद भी वहीं विभिन्न स्थानों में मेले का आयोजन किए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार के पास न स्वास्थ सुविधा है न ही कही हॉस्पिटल में बेड की सुविधा है न ही कही वेंटिलेटर ओर आक्सीजन की व्यवस्था है यहां तक छत्तीसगढ़ सरकार न इंजेक्शन उपलब्ध करा पा रहे है न ही दवाइयां उपलब्ध करा पा रही है छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आज कोरोना सक्रमण पूरे जगह एक विकराल रूप ले चुका है प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या 10 से 15 हजार के लगभग आ रही है पर सरकार यहाँ पर कोई उचित व्यवस्था नही कर पा रही है उसी के चलते आज ये धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया सरकार से आग्रह की कोरोना रोकथाम के लिए उचित से उचित उपाय ढूंढकर छत्तीसगढ़ की जनता को बचाने का कष्ट करें आज छत्तीसगढ़ में पूरे रूप से हर जगह त्राहि त्राहि मची हुई है.