भूपेश सरकार की नाकामी से बढ़ते सक्रमण के खिलाफ भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

भूपेश सरकार की नाकामी से बढ़ते सक्रमण के खिलाफ भाजपा द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
बलौदाबाजार : भूपेश सरकार की नाकामी बढ़ते सक्रमण के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक जिलों में घर पर ही धरना प्रदर्शन किया.
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आव्हान पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर से ही छत्तीसगढ़ की निकम्मी सरकार जो कि कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से असफल हो चुकी है उसी के विरोध भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घर में ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत भटगांव के पार्षद प्रतिनिधि अशोक साहू एवं पार्षद श्रीमती लक्ष्मी साहू तथा भाजपा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तुलसी रघु द्वारा कर्मठ अपने घर में ही विभिन्न पोस्टर के माध्यम से कोरोना के खिलाफ सरकार की अव्यवस्था के विरोध में अपने घर में ही धरना प्रदर्शन किए.
अपने घर के बाहर निकम्मी सरकार के विरोध में तख्ती एवं विभिन्न नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए भाजपा भटगांव पार्षद एवं जिला संयोजक श्रीमती लक्ष्मी साहू..
अपने कर्तव्यों से* *भाग* *रही* – *भुपेश* *सरकार*
*अब* *तो* *जाग* *जाओ* *निकम्मी* *भुपेश* *सरकार*
तुलसी रघु – भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भटगांव
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताये कि कोरोना के संक्रमण की सुरक्षा हेतु छत्तीसगढ़ सरकार के पास न स्वास्थ सुविधा है न ही कही हॉस्पिटल में बेड की सुविधा है न ही कही वेंटिलेटर ओर आक्सीजन की व्यवस्था है यहां तक छत्तीसगढ़ सरकार न इंजेक्शन उपलब्ध करा पा रहे है न ही दवाइयां उपलब्ध करा पा रही है छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आज कोरोना सक्रमण पूरे जगह एक विकराल रूप ले चुका है प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या 10 से 15 हजार के लगभग आ रही है पर सरकार यहाँ पर कोई उचित व्यवस्था नही कर पा रही है उसी के चलते आज ये धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।