सामाजिक
थाना गिद्धपुरी प्रभारी उपनिरीक्षक एवं पुलिस स्टाफ द्वारा तेलासी पुरी धाम की विवादित गलियों की करवाई साफ सफाई

थाना गिद्धपुरी प्रभारी उपनिरीक्षक एवं पुलिस स्टाफ द्वारा तेलासी पुरी धाम की विवादित गलियों की करवाई साफ सफाई
के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़
बलौदाबाजार – थाना गिद्धपुरी जिला बलौदा बाजार प्रभारी उपनिरीक्षक सरजू प्रसाद घृतलहरे एवं पुलिस स्टाफ द्वारा तेलासी पुरी धाम की विवादित गलियों की साफ सफाई एवं घरों को दीपावली की तरह सजाने की राय देते हुए ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर धीवर पूर्व सरपंच चुनाव मणि गायकवाड एवं पंच गण गांव के गणमान्य लोग साथ मिलकर तथा रोड ठेकेदार को दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो रोड मरम्मत करने की हिदायत दिया गया.