ए. डी. वैष्णव हॉस्पिटल मे हो रहा है विभिन्न गंभीर बीमारियों का ऑपरेशन इस सप्ताह हुआ 3 मरीजों के हार्निया, हड्डी एवं हाइड्रोसील का सफल ऑपरेशन एवं ईलाज अब क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है डिजिटल एक्स रे, सोनोग्राफी व पैथोलॉजी की सुविधा

ए. डी. वैष्णव हॉस्पिटल मे हो रहा है विभिन्न गंभीर बीमारियों का ऑपरेशन
इस सप्ताह हुआ 3 मरीजों के हार्निया, हड्डी एवं हाइड्रोसील का सफल ऑपरेशन एवं ईलाज
अब क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है डिजिटल एक्स रे, सोनोग्राफी व पैथोलॉजी की सुविधा
भटगांव /बिलाईगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव मे संचालित ए. डी. वैष्णव हॉस्पिटल मे विभिन्न गंभीर व जटिल बीमारियों का सफल ऑपरेशन किया गया जहाँ इस सप्ताह रवि लाल चौहान ठाकुर पाली जिला जांजगीर चाम्पा के हार्निया, सुदामा प्रसाद 58 वर्ष बिलाईगढ़ का हार्निया हाइड्रोसील, सम्मे लाल उम्र 38 वर्ष कैथा का पैर के हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया.
वहीँ इस सफल ऑपरेशन होने से मरीजों ने डॉक्टरों के टीम और संचालक डॉ.तुलेश्वर वैष्णव व डॉ.निधि वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किये. वहीँ विभिन्न ऑपरेशन को आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है जिससे गरीब और पीड़ित मरीजों का सही समय मे ईलाज हो जा रहा है.
हॉस्पिटल के संचालक डॉ तुलेश्वर वैष्णव एवं डॉ. निधि वैष्णव ने बताया कि इस विभिन्न जटिल व गंभीर बीमारियों के सफल ऑपरेशन की सुविधा होने से क्षेत्रवासियों सहित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला, जांजगीर चाम्पा एवं बलौदाबाजार जिले के मरीजों को काफ़ी लाभ मिल रहा है. अब बाहर ले जाने जी जरुरत और कई समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ रहा है.अभी तक बहुत मरीजों के जटिल बीमारियों का हमारे डॉक्टरो के टीम द्वारा ईलाज किया जा चूका है. इस ईलाज से आसपास के लोगों मे काफ़ी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. हमारे हॉस्पिटल मे जनरल सर्जरी जैसे हाइड्रोसील, हार्निया, पाइल्स सहित ऑर्थोपैडिक के सभी सर्जरी किया जा रहा है. वहीँ अब हॉस्पिटल मे डिजिटल एक्स रे, सोनोग्राफी एवं पैथोलॉजी की सुविधा भी दिया जा रहा है जिससे अब चेक एवं टेस्ट कराने के लिये बाहर भी ले जाने की जरुरत नहीं है.