खबर का असर, कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियो के आदेश के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, सोशल डिस्टेंस एवं सुव्यवस्थित ढंग से हुआ 284 कैंडिडेट का इंटरव्यू

खबर का असर, कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियो के आदेश के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
सोशल डिस्टेंस एवं सुव्यवस्थित ढंग से हुआ 284 कैंडिडेट का इंटरव्यू
के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़
बलौदाबाजार – कोविड 19 मे भर्ती हेतु बेरोजगारों की भीड़ लगी थी जहाँ सोशल डिस्टेंस की धज्जिया उड़ रही थी. जिसकी खबर मिलते ही प्रज्ञा 24 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ के पी पटेल ने सीधे कलेक्टर महोदय सुनील कुमार जैन जी को सूचित करते हुए खबर प्रकाशित किया. तत्पश्चात महोदय द्वारा इस सुचना एवं खबर को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारीयों के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भीड़ को कायम करने हेतु टोकन सिस्टम किया गया और इंटरव्यू मे कैंडिडेट की संख्या बढ़ाते हुए 25-30 का इंटरव्यू लिया गया जहाँ सभी का इंटरव्यू 6 से 6.30 बजे सायं तक होने की सम्भावना है. अब लॉक डाउन मे सभी कैंडिडेट 7-8 बजे रात्रि तक सुरक्षित अपने अपने घर पहुंच सकेंगे.





