
छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के शिक्षक शिव साहू आनलाईन माध्यम से लोगो को योग करवाकर कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे है…
सुहेला। योग एक्सपर्ट शिव कुमार साहू घर से ही लोगो को योग करवाकर कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे है। बता दे की शिव कुमार जी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षक है। जो 2014 से रायपुर में नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।जो हमारे बलौदा बाजार जिला विकास खंड पलारी ग्राम गाड़ाभांटा का निवासी है। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ के योग सेंटर प्रभारी है। जो विगत वर्षों से तेलीबांधा से लेकर टाटीबंध तक इनकी योग की कक्षाये चलती थी, जो लाकडाउन के कारण योग सेंटर बंद है।ऐसे में वे घर पर ही रहकर योग के द्वारा लोगो को निरोगी काया और मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए प्राणायाम करा रहे है। इस भयंकर महामारी के समय में कोरोना संक्रमित लोगो को भी योग के द्वारा स्वस्थ कर रहे, और अन्य मरीज की तुलना जो लोग योग, प्राणायाम और ध्यान कर रहे है वे जल्दी स्वस्थ हो रहे है। वर्तमान समय मे शिव साहु योग प्लाज़ा में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षक है। जहाँ लोगो को “योग” जीवन जीने की कला सिखाते है। योग शिक्षक साहु , मयुर आसान, शीर्ष आसन , चंद्र आसन, इतनी सहजता से कर लेते की देखने वाले दंग रह जाते हैं।एडवांस आसान में भी विशेष महारथ हासिल है, बड़ी संख्या में लोग योग सीखने आते है।कोरोना के चलते अपने अपने घरों में योगाभ्यास कर रहें। उक्त जानकारी योग शिक्षक महासंघ प्रदेश मिडिया प्रभारी दीपक कुमार वर्मा ने बताया।