भाजपा नेता धान खरीदी केंद्रों का कर रहे निरीक्षण

बलौदाबाजार/ दीपक वर्मा /
जिला मुख्यालय से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम सैहा धान खरीदी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश केसरवानी एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संजय श्रीवास द्वारा ग्राम सैहा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया सोसाइटी में धान का सही तोल किया वहां मौजूद बड़ी संख्या में किसान अपना धान लेकर पहुंचे थे किसानों से धान खरीदी के बारे में पूछने पर किसानों ने बताया की हम लोगों का धान सरकार द्वारा खरीदा जा रहा है हम सभी किसान अपना पूरा धान तौला रहे रहे हैं किसी भी प्रकार की कोई धांधली धान खरीदी में नहीं की जा रही है इस दौरान समिति के प्रबंधक जगदीश प्रसाद लहरी से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारी समिति द्वारा किसानों का धान लिया जा रहा है किसी भी प्रकार की शिकायत अब तक नहीं आई है पूरे ईमानदारी के साथ सही तौल कर ही धान लिया जा रहा है जिससे किसानों को शिकायत नहीं है ।
इस दौरान वहां मौजूद भाजपा नेता नरेश की केशरवानी ने बताया कि भाजपा की सरकार बन गई है जिसमें किसान का महत्वपूर्ण योगदान है इसीलिए किसानों को कभी नुकसान नहीं होगा सरकार आते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में से एक दो वर्ष का बोनस दे दिया गया है कैबिनेट बैठक में 3100 रुपए एवं 21 कुंटल धान खरीदी की योजना का सफल व्यवस्था किया जा रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ मिल सकेगा किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए खरीदी केंद्र प्रबंधन समिति को कहा गया है खरीदी केंद्र में किसानों के लिए पानी शाहित जरूरी व्यवस्था करने को कहां गया है श्री केसरवानी ने कहा कि बारदाना एवं परिवहन धान उठाई जैसी समस्या का समाधान किया जाएगा जिससे तेजी से धान खरीदी हो सके और ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सके ।
इस अवसर पर वहां मौजूद किसान चेतू वर्मा नरेश वर्मा नारायण वर्मा देवनाथ वर्मा नारायण साहू चंडिका रजक राजेश कश्यप महेश वर्मा ठाकुर वर्मा अर्जुन जायसवाल संदीप रजक उमेश दीवार शाहिद बड़ी संख्या में किसान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।