मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम देखने आईएएस श्री अमित कटारिया 4 जनवरी को आएंगे*

*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम देखने आईएएस श्री अमित कटारिया 4 जनवरी को आएंगे*
सारंगढ़ बिलाईगढ 3 जनवरी 2024
भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव और जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस श्री अमित कटारिया वीबीएसवाय शिविर संचालन का अवलोकन करने 4 जनवरी 2024 को आएंगे। उल्लेखनीय है कि श्री कटारिया अपने कर्तव्य पालन के अनोखे और करिश्माई व्यक्तित्व की छाप छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में रखते हैं। वे विगत दशक में अविभाजित रायगढ़ और बस्तर जिला के पूर्व कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम रायपुर, सीईओ नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के पद पर कार्य कर चुके हैं।