झेरिया यादव समाज की बैठक सम्पन्न हुआ।

भटगांव—– छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 के अंतर्गत बसना भंवरपुर जिला महासमुन्द एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िला के संयुक्त बैठक भंवरपुर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगतराम यादव केंद्रीय अध्यक्ष फुलझर राज बसना,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष फिरू यादव एवं छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश मिडिया प्रभारी धनेश यादव एवं वरिष्ठ अतिथि के रुप में सारंगढ़ तहसील अध्यक्ष सोनूचंद यादव, बसना तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष बसना सुमन यादव के मुख्य अथिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
बैठक के पूर्व शुरू होने से पहले यादवों के आराध्य देव भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पुजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम को शुरू किया गया। झेरिया यादव समाज की बैठक में उपस्थित अतिथियों ने समाज को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य रूप से फुलझर राज कार्यकारी अध्यक्ष बालकराम यादव फुलझर राज उपाध्यक्ष गंगाधर यादव परदेशी यादव, कुंजराम यादव, रंजीत यादव, पेनकू यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित रहे। नरेंद्र यादव तहसील अध्यक्ष बसना ने वरिष्ठ एवं पदाधिकारी और सारंगढ़ राज के सभी सम्मानित समाजिक बंधुओं ने अपना अमूल्य समय दिया और आज का कार्यक्रम सार्थक रुप से सम्पन्न हुआ। इस के लिए आभार जताया। कार्यक्रम सभा का संचालन गजानंद यादव ने सभा का कुशलता पूर्वक संचालन किया।