ग्राम धनसिर में दिनांक 5 से 8 जनवरी 2024 तक होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन

ग्राम धनसिर में दिनांक 5 से 8 जनवरी 2024 तक होने वाले 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन
29 दिसंबर को गुरुदेव के आगमन दिवस पर भटगांव एवं धनसिर मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
भटगांव/बिलाईगढ़ : विकासखंड मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगा हुआ ग्राम धनसिर में दिनांक 5 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसके लिए भूमि पूजन कल दिनांक 29 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ। भूमिपूजन का कार्यक्रम सरपंच श्रीमती पद्मा साहू, जनपद सदस्य द्वय श्रीमती द्रौपदी मरावी एवं श्रीमती उमा सिंह राय, भूतपूर्व सरपंच श्री धनेश साहू, श्री रामसहाय कैवर्त्य एवं श्री देवनारायण कुलदीप तथा श्री राधेश्याम साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
साथ ही दिनांक 29 दिसंबर 2023 को गायत्री प्रज्ञा पीठ धनसिर का वार्षिक उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। ज्ञात हो कि 29 दिसंबर 1981 को गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के कर कमलों से गायत्री प्रज्ञापीठ धनसिर एवं भटगांव की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ था। तब से प्रतिवर्ष 29 दिसंबर को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक जप के साथ किया गया। तत्पश्चात गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया। इसके बाद गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार संपन्न हुए। कार्यक्रम में पवनी, खुरसुला, बिलाईगढ़, धाराशिव, भटगांव व आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में परिजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री भावसिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा समस्त कर्मकांड भी उन्ही के द्वारा सम्पन्न कराया गया। वहीँ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन हेतु धनसिर सहित पुरे बिलाईगढ़ विकासखंड से गायत्री परिवार के परिजन तैयारी हेतु तन मन धन से कार्य कर रहें हैं.