अवैध कच्ची महुआ शराब 5 लीटर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी से एक पीला कलर के 05 लीटर क्षमता वाली जरिकेन मे 04 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 400 रूपए का जप्त
बलौदाबाजार – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के. एलेसेला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देर्शन में थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध कार्यो में अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है*
इसी तारतम्य में *उप निरीक्षक एच आर रात्रे थाना प्रभारी भंटगांव* को मुखबिर से दिनांक 06.04.21 को सूचना मिला कि साकिन हरदी मे गोविन्द खुटे अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने रखा है कि सूचना पर प्रधान आरक्षक़ 67 नरेन्द्र मनहर, आरक्षक किशन साहू दिलीप तेंदुए मिथिलेश राय खिलावन बघेल गीताराम भास्कर महिला आरक्षक रथबाई बंजारे,प्रिति खडिया शराब रेड कार्यवाही पर हरदी रवाना किया गया था ग्राम हरदी आरोपी के घर बाड़ी पीछे बिक्री करने रखा था जहां * गोविंद पिता नारायण खूटे उम्र 38 साल साकिन हरदी का पकडा गया जिसके कब्जे से आरोपी से एक पीला कलर के 05 लीटर क्षमता वाली जरिकेन मे 04 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 400 रूपए का को अवैध रूप से रखे बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाहन के विधीवत जप्ती कार्यवाही किया गया *आरोपी गोविंद खुटे का कृत्य धारा 34 (a) आबकारी ऐक्ट का अपराध घटीत करना पाऐ जाने से समय सदर पर गिरफ्तार किया गया अपराध क्रंमांक 56/2021 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।