लोकप्रिय
पटेल युवा संघ द्वारा बीजापुर में शहीद हुए सभी वीर पुत्रो को अर्पित किए श्रद्धांजलि
पटेल युवा संघ द्वारा बीजापुर में शहीद हुए सभी वीर पुत्रो को अर्पित किए श्रद्धांजलि
भटगांव – पटेल युवा संघ भटगांव के साथियो द्वारा पटेल समाज भवन मे बीजापुर में शहीद हुए सभी वीर पुत्रो को याद करते हुए कैंडल प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और जवानों की आत्मा की शांति हेतु भारत माता से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पटेल युवा संघ के सदस्य के पी पटेल, रामप्रसाद पटेल, तरुण पटेल, देवा पटेल, संदीप पटेल, संजू पटेल, बादल पटेल, कुमार पटेल, सूर्या पटेल, दिनेश पटेल, दीपक पटेल इत्यादि उपस्थित रहे।