
रायगढ़। विक्की पटेल । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जिले के अलग अलग हिस्सों से आए नागरिकों और वरिष्ठजनों ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को रायगढ़ (raigarh )सर्किट हाउस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । पार्टी ने आज ठाकरे परिसर में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। बैठक में शामिल होने सीएम विष्णु देव साय अपना रायगढ़ दौरा बीच में छोड़ रायपुर आ रहे हैं और उसके बाद वे अपने जशपुर, गृह ग्राम बगिया जाएंगे। इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,सह प्रभारी नितिन नबीन और नई महिला विधायकों का सम्मान भी होगा।