लक्ष्य निर्धारण से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है-संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज* *टांडीपार में ‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’ थीम पर एनएसएस शिविर*

*लक्ष्य निर्धारण से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है-संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज*
*टांडीपार में ‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’ थीम पर एनएसएस शिविर*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 26 दिसंबर 2023/ ’’नशा मुक्त समाज के लिए युवा’’ थीम को लेकर इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष शिविर ग्रामीण अंचलों में संचालित है। ग्राम टांडीपार में आदर्श ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्द द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर में संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संयुक्त कलेक्टर श्री भारद्वाज ने शिविर के बच्चों को कहा कि लक्ष्य निर्धारण से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने शिविर के बच्चों को कैरियर गाइडेंस, लक्ष्य प्राप्ति और कुपोषण के संबंध में ज्ञान प्रदान किया। इस अवसर पर अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के सहायक शिक्षक वीरेंद्र जोल्हे ने बच्चों को सफल होने और सफलता के बारे में जानकारी प्रदान कर उत्साहित किया।
इस अवसर पर उप सरपंच मनहरन जायसवाल, लक्ष्मी जायसवाल, आदर्श महिला कॉलेज सारंगढ़ के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहसराम साहू, प्राचार्य कमलेश साहू, शिक्षक गोपाल प्रसाद साहू, प्रभारी प्राचार्य तारणी सेन दीप, विक्रम कुर्रे, विनोद खाण्डे, लीना निषाद, पिंकी कौर, प्रीति बेहेरा, प्रतिमा डनसेना उपस्थित थे। एनएसएस शिविर की ओर से समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।