क्राइमजिलावारबलौदा बाज़ार

एक कलयुगी बेटे ने सिविल लाइन भटगांव मे स्थित अपने ही माँ बाप के मकान को किया आग के हवाले, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखे पूरी खबर…

सिविल लाइन भटगांव मे अपने माँ बाप के मकान को आग लगाने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी बेटे के खिलाफ अपराध क्रमांक 51/2021 धारा 436 427 भादवि दर्ज कर न्यायायिक रिमांड पर आरोपी को उपजेल मे किया दाखिल

के पी पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़ छत्तीसगढ़ 

बलौदाबाजार – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के. एलेसेला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देर्शन में थाना क्षेत्रों में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है.
इसी तारतम्य में उप निरीक्षक एच आर रात्रे थाना प्रभारी भटगांव एवं पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार पेट्रोलिंग किया गया।

वहीं दिनांक 29.03.21 को रात 21/15 बजे सूचना मिला कि भटगांव सिविल लाइन वार्ड 1 मे एक मकान मे आग लगा है कि सूचना पर तत्काल मौका पहुंच आस पास के नगरवासियो के सहयोग से आग को बुझाया गया, आग के चपेट से मकान मे रखे कुलर, फ्रिज, टीवी,आलमारी,दिवान पलंग, पेटी, कपडा,धान चांवल जलकर नुकशान करीब 80000 रूपए का हुआ.

प्रार्थिया मनीमति केंवट पति दाउलाल उम्र 62 वर्ष साकिन भटगांव कि रिपोर्ट पर अपराध क्रंमांक 51/2021 धारा 436 427 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया और दिनांक 30.03.2021 को आरोपी धन्वंतरि केंवट पिता दाउलाल उम्र 26 वर्ष साकिन भंटगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार निरूध किया गया।

आपको बता दें कि जिस आरोपी ने मकान पर आग लगाया वह पीड़ित माँ बाप के कलयुगी बेटा है जिसने होली के दौरान नशे के हालत मे घरेलु लड़ाई झगडे के कारण अपने ही माँ बाप के घर को आग के हवाले कर दिया. आग इतना भयावह था कि यदि उस घर मे परिवार के कोई सदस्य रहते तो जलकर मर जाते.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि होली पर्व के दिन ही कई प्रकार से लड़ाई झगड़ा करने के कारण उनके परिवार के लोगों ने ही उसके कलयुगी आरोपी बेटे के खिलाफ थाने मे जाकर शिकायत/ एफ आई आर किया था और मकान को ताला लगाकर अपने रिस्तेदार के यहाँ चले गए थे. लेकिन पुलिस स्टॉफ की होली ड्यूटी के व्यवस्थता के कारण समय पर उसके खिलाफ कार्यवाही नही हो पाया जिसके चलते नशे मे चूर होकर मकान को आग के हवाले कर और दो सिलेंडर को खुले हालत मे छोड़कर भग गया था. समय पर आस पड़ोस ने उसके रिस्तेदारों को इस घटना की जानकारी दी अन्यथा आग के चपेट मे पड़ोस के मकान भी आ सकते थे और सिलेंडर फटने से बड़ा घटना भी हो सकता था लेकिन समय पर उसके रिस्तेदार को सुचना मिलते ही उमेश कैवर्त और उसके भाई ने पुलिस थाना, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, पत्रकार के पी पटेल एवं आसपास के लोगों को बुलाकर आग को बुझाने मे कामयाब हुए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर आग लगाने के आरोप मे उसके खिलाफ देर रात्रि को एफ आई आर कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ताकि फिर से कोई कलयुगी बेटा इस प्रकार की घटना को अंजाम न दें।

आरोपी के खिलाफ देर रात्रि को पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध क्रंमांक 51/2021 धारा 436 427 भादवि दर्ज कर विवेचना मे लिया गया और दिनांक 30.03.2021 को आरोपी धन्वंतरि केंवट पिता दाउलाल उम्र 26 वर्ष साकिन भंटगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार निरूध किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button