मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

भटगांव नगर मे दिव्य अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा सम्पन्न हजारों की संख्या मे नगरवासी सम्मिलित होकर शोभायात्रा का लिया आंनद

भटगांव नगर मे दिव्य अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा सम्पन्न

हजारों की संख्या मे नगरवासी सम्मिलित होकर शोभायात्रा का लिया आंनद

श्रीराम धुन मे एवं नारों से भटगांव नगर गूंज उठा, सभी वर्ग के लोग यात्रा मे हुये शामिल 

कार्यक्रम मे शामिल हुई विधायक मा. कविता प्राण लहरे

भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे दिव्य अक्षत कलश का भव्य शोभायात्रा 25 दिसंबर दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ.जहाँ इस कार्यक्रम हजारों की संख्या मे नगरवासी व क्षेत्रवासी सम्मिलित होकर शोभायात्रा का आनंद लिया. पूरा नगर श्रीराम धुन मे एवं घर घर भगवा छाएगा राम राज्य फिर आएगा, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम का नारा से गूंज उठा. वहीँ श्रीराम दरबार का का स्वागत चौक चौराहों मे आतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा के साथ हुआ. जहाँ सभी वर्ग के लोग यात्रा मे शामिल हुये. बच्चें से लेकर बूढ़े, किसान से लेकर व्यापारी, पत्रकार साथी, सभी समितियों के सदस्य, सभी समाज के सदस्य गण शोभायात्रा मे सम्मिलित होकर श्रीराम की धुन मे मग्न होकर नाचते झूमते नज़र आये.

वहीँ शोभायात्रा के दौरान कार्यक्रम मे विधायक मा. कविता प्राण लहरे शामिल होकर श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना किये.

भटगांव नगर मे अयोध्या से पुजित अक्षत कलश की शोभायात्रा मे 75 अक्षत कलश को माताओ एवं बहनो द्वारा सिर पे धारण करके , श्रीराम मंदिर दरबार की झांकी, कीर्तन मंडली, डी जे बाजे गाजे के साथ नगरवासी एवं आसपास गांव से हजारों श्रद्धालुगण पहुंचकर शोभायात्रा मे शामिल हुये.

लगभग 2-3 किमी की नंगे पैर माताए एवं बहने शोभायात्रा मे नगर का भ्रमण किये और 22 जनवरी 2024 को अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु सभी 15 वार्ड एवं भटगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले 70 गांव के लिये आमंत्रण हेतु अक्षत कलश का वितरण भी किया गया.

वहीँ नगर के प्रत्येक घरों के द्वार पर रंगोली , कलश, दीपक सजाकर रखें थे और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत करते हुये श्रीराम दरबार की पूजा अर्चना किये. यह शोभा यात्रा गायत्री मंदिर से प्रारम्भ हुई और बसस्टैंड, देवांगन मोहल्ला, राजापारा ढाबा चौक, हाथी थान चौक, जायसवाल मोहल्ला, अम्बेडकर चौक, कदम चौक, मौलीमाता चौक, पुराना हटरी गाँधी चौक, नया हटरी शीतला चौक होते हुये श्रीराम मंदिर शनि मंदिर चौक पहुंची जहाँ कार्यक्रम का समापन किया गया. वहीँ शोभा यात्रा मे बच्चों को थाना प्रभारी अमृत भार्गव चॉकलेट बाँटते नज़र आये. कार्यक्रम का समापन महंत राम कुमार दास ने अपने दिव्य उद्बोधन के साथ किया. अक्षत कलश शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिये सभी नगरवासियों का भरपूर सहयोग रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button