
छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट, 1423 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि …देखे पूरी रिपोर्ट
By pragya 24 News,Daily News Coverage – March 30, 2021
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में होली के दिन जो कोरोना के आंकड़े आए हैं. वह अब तक के भयावह आंकड़े हैं. टेस्टिंग 8 हजार 283 लोगों के हुए, जिसमें 1 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 41 हजार के पार पहुंच चुका है. जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है. WHO ने इन आंकड़ों को लेकर एक बार चेतावनी दे चुका है. छत्तीसगढ़ में और भी भयावह आंकड़ें आएंगे. कोरोना को लेकर सतर्कता बहुत जरूरी है.
छत्तीसगढ़ में कल दिनांक 29.03.2021 को 1 हजार 423 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 419 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में कोरोना विस्फोट से अब एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 181 है. प्रदेश में 1 हजार 423 नए मरीज मिलने से अब 3 लाख 41 हज़ार 516 कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंच गया है. जबकि अबतक प्रदेश में 3 लाख 17 हज़ार 239 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. प्रदेश में कोरोना विस्फोट से पिछले 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से इसके पहले 14 लोगों ने जान भी गंवाई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 423 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
तेजी से बढ़े कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग में सबसे अधिक 509 मरीज मिले हैं. इसके बाद रायपुर में 442, राजनांदगांव में 73, बिलासपुर में 95, बेमेतरा में38, कोरबा में 13, धमतरी में 5 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
रायपुर में 5 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग जिले में 4 और राजनांदगांव में 3 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह आकड़ा देखकर लोग डरने लगे हैं. इस तरह राज्य में स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश में आज 8 हजार 283 लोगों ने कोरोना जांच कराया.
देखें जिलेवार आंकड़ा…