रायपुरलोकप्रिय

बजट सत्र का छठा दिन: सदन में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन का मुद्दा उठा, मंत्री नेताम बोले- 2018 के बाद पढ़ाई के नाम पर बोगस, होगी कार्यवाही

रायपुर। हरेंद्र बघेल । आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने प्रयास विद्यालयों में शिक्षा के स्तर में गिरावट पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद वहां पढ़ाई के नाम पर केवल बोगस होता रहा।

हमारी सरकार इन स्कूलों में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता में सुधार लाने का प्रयास करेगी। साथ ही इसकी खराब स्थिति जो भी दोषी है और भ्रष्टाचारी हैं उन सभी के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।मंत्री नेताम ने यह बात आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मोतीलाल साहू के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए की। साहू ने पूछा था कि अनुसूचित क्षेत्र के लिए विशेष शैक्षणिक योजनाओं के अंतर्गत वर्ष 2019 से 2023 तक कितने “प्रयास” आवासीय विद्यालय, कहां-कहां पर प्रारंभ किए गए हैं।

सदन में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन मुद्दा जोरशोर उठाया

पंडरिया विधायक और भाजपा सदस्य भावना बोहरा ने आज बजट सत्र के छठें दिन सदन में सरकारी कर्मचारियों के पेंशन मुद्दा जोरशोर उठाया। उनके साथ ही इस प्रश्न पर जवाब की मांग करने वालों में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और पामगढ़ से कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश शामिल रहे।धायक भावना बोहरा ने पूछा कि ओपीएस की सहमति देने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के एनपीएस खाते में नियमित राशि प्रितिमाह जमा नही होने पर उनके खातों को नियमित/जीवित रखने के लिए एनपीएस में क्या प्रावधान है? वर्तमान में की जा रही राशि की कटौती और पूर्व में एनपीएस योजना के तहत काटी गई राशि समायोजन के लिए क्या प्रयास करेंगे?

कांग्रेस के ज्यादातर सदस्य सदन से नदारद दिखे

आज छठे दिन जब विधानसभा की कार्रवाई शुरू हुई तो कांग्रेस के ज्यादातर सदस्य सदन से नदारद दिखे। ऐसे में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसे। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा पूरा विपक्ष न्याय यात्रा में जुटा है। सदन की चिंता करनी छोड़ पूरी पार्टी यात्रा पर निकली है।वही पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, पूरी पार्टी युवराज के स्वागत में लगी है। भूपेश बघेल का नाम हटाकर अपना नाम लिखने की होड़ मची है। इस पर जब अजय चंद्राकर ने कहा कि यात्रा पर भी आप स्थगन ले आइए तो कांग्रेस के सदस्य लखेश्वर बघेल ने जवाब दिया कि सदन की कार्रवाई के लिए हम मौजूद हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button