Uncategorized

छत्तीसगढ़ मे कोरोना कहर जारी 1066 नये कोरोना मामले स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…

छत्तीसगढ़ मे कोरोना कहर जारी 1066 नये कोरोना मामले स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…


By Pragya 24 News, Daily News Coverage – March 20, 2021

रायपुर – छत्तीसगढ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,20,783 हो गई है। राज्य में बृहस्पतिवार को 26 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 260 लोगों ने गृह-पृथक-वास पूरा कर लिया। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार है जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1066 मामले आए। इनमें रायपुर जिले से 310, दुर्ग से 281, राजनांदगांव से 59, बालोद से आठ, बेमेतरा से 17, कबीरधाम से सात, धमतरी से 33, बलौदाबाजार से आठ, महासमुंद से 22, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 77, रायगढ़ से 10, कोरबा से 17, जांजगीर-चांपा से 31 और मुंगेली में छह नए मामले सामने आए।

इसके अलावा सरगुजा में 60, कोरिया से 37, सूरजपुर से 30, बलरामपुर से 15, जशपुर से 19, बस्तर से आठ, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से दो, कांकेर से तीन और नारायणपुर में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,20,783 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,10,838 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हुए हैं और राज्य में 6025 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 3,920 लोगों की मौत हुई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button