कोंडागांवछत्तीसगढ़

कांग्रेस के 4 पार्षद 6 साल के लिए निष्कासितः अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बागी बनने का आरोप

कोंडागांव। Kondagaon me 4 Congress Parshad Nishkasit: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपने 4 पार्षदों को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

नगर पंचायत केशकाल (Nagar Panchayat Keshkal) में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इन कांग्रेस पार्षदों पर आरोप है कि, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ कार्य किया गया। पार्टी विरोधी कार्य और लापरवाही बताते हुए प्रभारी महामंत्री (प्रशासन) रवि घोष ने चार पार्षदों को निष्कासित किया है।

इन पार्षदों को किया गया निष्कासित

जिन पार्षदांे को पार्टी ने निष्कासित किया है उनमें पंकज नाग, देवश्री वेदव्यास, साबनम बानो और सगीर खान शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button