प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती पर स्वच्छता अभियान का आयोजन संचालक एवं बच्चों ने की सेठ तालाब घाट की साफ सफाई


प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती पर स्वच्छता अभियान का आयोजन
संचालक एवं बच्चों ने की सेठ तालाब घाट की साफ सफाई
तालाब घाट मे शराब पीते हुये और गन्दगी करते हुये कोई भी व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे – थाना प्रभारी भटगांव
भटगांव / बिलाईगढ़ : नगर पंचायत भटगांव मे 17 वर्षों से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव के संचालक के. पी. पटेल व बच्चों द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती पर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत साहू आरामिल मेन रोड के सामने सेठ तालाब के घाटों की साफ सफाई किया गया. इंस्टिट्यूट द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के समय समय पर कार्यक्रम किये जाते हैं. वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, करियर गाइडेंस, निशुल्क क्लासेस इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जहाँ इंस्टिट्यूट के पहली से 12 वीं तक के बच्चें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं

वहीँ इस वर्ष बहुत समय अंतराल बाद तालाब के घाट की साफ सफाई नहीं हुआ था जहाँ साफ सफाई न होने से घाट पर पूरा गन्दगी फैला हुआ था. जहाँ नहाने योग्य भी नहीं था. वहीँ कई असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा रात्रि को शराब पीकर बॉटल को फेक देते थे जिससे नहाने मे हाथ पैर मे लगने की संभावना बने रहती थी और शराब पिने के बाद शराबीयों द्वारा वहीँ गन्दगी कर दी जाती थी जिसे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के संचालक एवं पत्रकार के. पी. पटेल ने लोकहित मे काम करते हुये अपने इंस्टिट्यूट के बच्चों एवं स्टॉफ के साथ मिलकर साफ सफाई किये और उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये पुलिस थाना मे सुचना भी दिये जहाँ थाना प्रभारी अमृत भार्गव ने गंभीरता से लेते हुये शाम से ही पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिये.
वहीँ थाना प्रभारी ने बताया कि यदि किसी भी तालाब घाट मे शराब पीते हुये और गन्दगी करते हुये कोई भी व्यक्ति पाए गए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे.









