हरदिहा मरार ( पटेल) समाज का भटगांव परिक्षेत्रीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, मृत्युपरांत कफन के बजाय आर्थिक सहयोग करने का निर्णय, बरोजगार लड़के एवम् लड़कियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं आर्थिक मदद का सहयोग

हरदिहा मरार ( पटेल) समाज का भटगांव परिक्षेत्रीय वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
ग्राम मनाकोनी मे होने वाले महासभा मे शामिल होने और सहयोग देने हेतु आमंत्रित
युवा सभा के नव विचारों की प्रशंसा करते हुए सहमति एवम् प्रस्ताव पारित
बेरोजगार युवती एवम् युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण एवम् आर्थिक सहायता हेतु कार्य योजना का निर्धारण
के.पी.पटेल,प्रज्ञा 24 न्यूज
बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव के पटेल सामाजिक भवन में भटगांव परिक्षेत्र के हर्दिहा पटेल समाज का वार्षिक अधिवेशन/ बैठक आयोजित किया गया। पटेल समाज के इष्ट देवी मा शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर वार्षिक बैठक की शुरुवात किया गया तत्पश्चात क्षेत्रीय पदाधिकारी गण का स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में क्षेत्रीय वार्षिक आय व्यय इत्यादि की जानकारी पूरे समाज के समक्ष रखा गया।
बैठक के मध्य भटगांव पटेल युवा संघ के प्रमुख के पी पटेल ( कमलेश) द्वारा नव विचार हेतु 3 प्रस्ताव को सबके सामने रखा जिसमे 1. यदि समाज में किसी भी परिवार के सदस्य की कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उसके कफन के बजाय उसके एवज में आर्थिक मदद किया किया जाए। 2. भटगांव मे नवनिर्मित पटेल युवा संघ की तरह प्रत्येक गांव में पटेल युवा संघ का निर्माण किया जाए जो समाज के हित में कार्य करेंगे।
3.रायपुर में स्थित पटेल छात्रावास में हमारे परिक्षेत्र के युवाओं को रायपुर मे उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु छात्रावास की सुविधा का लाभ उठाने हेतु सहयोग के संबंध में।
भटगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल जी ने समाज के उत्थान के लिए कई बातों की चर्चा करते हुए युवाओं द्वारा रखे प्रस्तावों को स्वागत करते हुए सर्व सम्मति से तीनो प्रस्ताव को पारित किया गया। परिक्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि अक्सर हमारे समाज सहित कई समाज द्वारा मृत्यु उपरांत मृतशरीर को ढकने के लिए बहुत सारे कफन एवम् कपड़ा का उपयोग किया जाता है जिसे शरीर के साथ जला दिया जाता है जिसका कोई औचित्य नहीं निकलता , अतः इस प्रकार के रूढ़िवादी परम्परा को हटाते हुए उसके परिवार को छोड़कर अन्य समाज के लोग एवम् क्षेत्र के सामाजिक सदस्य कफन के बदले उस परिवार को अपने इच्छानुसार आर्थिक मदद करने के लिए प्रस्ताव करके संबोधित किया गया। तथा 2 प्रस्ताव को भी मान्य करते हुए सभी गावों मे पटेल युवा संघ या समिति बनाकर समाज और गांव के हित मे कार्य करने हेतु प्रस्ताव किया गया। 3 प्रस्ताव हेतु समाज के युवा वर्ग जो उच्च शिक्षा हेतु रायपुर जाना चाहते है और पटेल हॉस्टल में रहकर पढ़ना चाहते है उनके रहने की व्यवस्था और प्रक्रिया के बारे में विस्तार करके सहयोग करने की बात कही।
तथा वहीं अध्यक्ष एवम् सबके सहमति से बरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं आर्थिक मदद करने के किए कार्य योजना का निर्धारण कर प्रस्ताव किया गया।
वहीं पटेल समाज का वार्षिक महासभा मनाकोनी ( गीरौदपुरी) मे दिनांक 21 एवम् 22 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में सभी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवम् युवा सदस्य को पहूच कर सहयोग प्रदान करने एवं सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किया गया।
देर रात्रि तक वार्षिक अधिवेशन का शांतिमय ढंग आयोजित कर समाज के उत्थान एवं विकास हेतु नए नए विचारों का समावेश किया गया और सभी पटेल समाज के लोग एक दूसरे के सुख दुःख मे एक साथ कदम से कदम मिलाकर भाई चारे की भावना रखते हुए समाज के नियमो को मानते हुए आगे एक साथ चलने की सहमति जताई।
वार्षिक अधिवेशन/बैठक में भटगांव परिक्षेत्र क्षेत्रीय पदाधिकारीगण सहित क्षेत्र के धाराशिव, जेवराडिह, राम नगर, दर्रा एवम् भटगांव के ग्राम अध्यक्ष तथा सैकड़ों की संख्या में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवम् युवा सदस्य उपस्थित रहे।