ग्राम सलौनीकला के सबरियाडेरा में अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण कर बिक्री करने वाले 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

ग्राम सलौनीकला के सबरियाडेरा में अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण कर बिक्री करने वाले 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार
आरोपीगण के कब्जे से 110 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 11000 / रुपए जप्त
शराब निर्माण करने का जखीरा (10 नग गंजी) को किया गया जप्त, 25 बोरी महुआ पास कीमती 10000/ रुपए को किया गया नष्ट
गिरफ्तार आरोपी – (१) मनीराम गोड़ पिता अपनाराम गोड़ उम्र 50 वर्ष, (२) अमर सिंह गोड़ पिता रामू गोड़ उम्र 38 वर्ष साकिनान सबरियाडेरा सलौनीकला थाना भटगांव
बलौदाबाजार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए श्री पितांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में *निरीक्षक राजेश कुमार साहू थाना प्रभारी भटगांव* के नेतृत्व में आज दिनांक 27/04/2022 को थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलौनीकला के सबरियाडेरा मैं अवैध रूप से शराब निर्माण कर बिक्री करने संबंधी सूचना मिली थी कि आज ग्राम सलौनीकला के सबरिया डेरा मे रेड कार्यवाही कर आरोपी मनीराम गोड़ के मकान की तलाशी लेने घर अंदर अवैध रूप से प्लास्टिक जरीकेन मे छिपाकर रखे 80 लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब किमती 8000/रुपए तथा आरोपी अमर सिंह गोड़ के मकान की तलाशी लेने पर घर अंदर अवैध रूप से प्लास्टिक जरीकेन मे छिपाकर रखें 30 लीटर हांथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब किमती 3000/रुपए को दोनों आरोपियों द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से मौके पर समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही मे सउनि केशराम जांगड़े, भगवती कुर्रे, प्रधान आरक्षक द्वारिका रात्रे, बृजपाल सिंह कंवर, महिला प्रधान आरक्षक नीलम रत्नाकर एवं थाना भटगांव, सरसीवा, चौकी बेलादूला के आरक्षको का विशेष योगदान रहा है।