मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छता सेवा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।

भटगांव :- नगर भटगांव मे स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर के अड़बंधा तालाब पार व चौपटी गार्डन पर सफाई किया गया। जिला कलेक्टर फरिहा आलम सिद्की के आह्वान पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे अड़बंधा तालाब के पार पर उगे घास पुस व कचरा की सफाई व चौपाटी मे पालिथिन व कचरा की सफाई सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चली जिसमे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल, इंजिनियर कार्तिकेश्वर नायक, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी गण व सफाई काम गार उपस्थित रहे।