मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूपरेखा तैयार की

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की रूपरेखा तैयार की

सारंगढ़ बिलाईगढ़ —12 दिसंबर 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा और साप्ताहिक समय सीमा की संयुक्त बैठक ली। बैठक में डॉ. सिद्दीकी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जीवन ज्योति बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, हर घर जल-जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार पट्टा, व्यक्तिगत एवं सामूहिक वन धन विकास केन्द्र आदि के हितग्राही का पहचान कर, उन्हें संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करने के लिए कहा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं आयुष्मान भारत, डिजीटल भुगतान अवसंरचना, संचालित स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल कर अनुभव साझा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की 8 प्रचार वाहन के स्वागत, योजनाओं के प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करने कहा। इसमें संकल्प यात्रा के दौरान स्वागत, प्रधानमंत्री जी का रिकार्डेड संदेश प्रसारण, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि रिकार्ड का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस उपलब्धि, जल जीवन मिशन की संतृप्ति आदि की उपलब्धियों पर उत्सव मनाया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर अभिनंदन और पुरस्कार वितरित की जाएंगी।

*ऑन स्पॉट सेवाएं:* विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, मेरा भारत स्वयंसेवक पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि आदि का स्टॉल लगाया जाएगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, खााद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, अन्त्यावसायी अधिकारी एम.के. भगत, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, समाज कल्याण प्रभारी अधिकारी विनय तिवारी, लीड बैंक अधिकारी, सभी बीईओ, सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!