भिलाई रिसाली सेक्टर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन

भिलाई रिसाली सेक्टर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन

भिलाई : रिसाली सेक्टर भिलाई मे विश्व कल्याण, विश्व शांति, सबके उज्जवल भविष्य एवं गायत्री परिवार के पुजय्नीय वंदनीया माताजी माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया जहाँ 1 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुवात भव्य कलश यात्रा से किया गया.जहाँ रिसाली सेक्टर के महिलाओ ने अपने सिर पर दिव्य कलश धारण किये और भिलाई नगर का भ्रमण करते हुये नगर व सेक्टर की उन्नति एवं विकास के लिये शुभकामनायें किये.

वहीँ शाम से ही प्रज्ञा पुराण कथा भी प्रारम्भ हुआ. वहीँ उसके दूसरे दिन 2 दिसंबर को प्रातः 5.30 बजे से 7 बजे तक योग, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान योग, साधना भी कराये तत्पश्चात 9 बजे से ही देव आवाहन के साथ जहाँ विश्व कल्याण और सबके जीवन के मंगलमय हेतु 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मे आहुतियां डाली गई. 2 बजे से प्रज्ञा पुराण कथा प्रारम्भ हुआ और सायं 6 बजे से भव्य दीपमहायज्ञ का आयोजन भी किया गया जहाँ सैकड़ो की संख्या मे गायत्री परिवार एवं श्रद्धालुंगण उपस्थित होकर कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये.

वहीँ 3 दिसंबर रविवार को कार्यक्रम का समापन यज्ञ मे पूर्णाहुति के साथ किया गया और प्रज्ञा पुराण कथा का सारांश भी प्रज्ञा पुत्रो द्वारा प्रस्तुत किया गया.

वहीँ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप मे आगंतुक टोली

1. सुरेश यादव (टोली नायक), 2. रोशन निषाद, 3.जगशेश्वर यादव, 4 नितेश व अन्य साथी रहे.

वहीँ कार्यक्रम को सफल बनाने मे गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं समस्त कार्यकर्ताओ रिसाली सेक्टर भिलाई एवं एस पी सिंह, रामाधार महिलांग, हेमंत साहू,गिरधारी लाल, रामस्वरूप, डॉ. कामता साहू, रामलाल, गोयल बहन तथा सभी श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *