बीजापुर : कोविड संक्रमण के कारण बीजापुर नगर के सुभाष चन्द्र वार्ड तथा बीजा हल्बा नगर वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

बीजापुर : कोविड संक्रमण के कारण बीजापुर नगर के सुभाष चन्द्र वार्ड तथा बीजा हल्बा नगर वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित
बीजापुर /26 अप्रैल 2021/ नोवेल कोरोना वारयस के संक्रमण काल में जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु किये जाने रहे सैम्पल एवं टेस्टिंग के दौरान कोविड संक्रमित पाये जाने के कारण बीजापुर नगर के सुभाष चन्द्र वार्ड तथा बीजा हल्बा नगर वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन्सीडेंट कमांडर एवं एसडीएम बीजापुर श्री देवेश ध्रुव के द्वारा उक्त परिप्रेक्ष्य में जारी आदेश के अनुसार सुभाष चन्द्र वार्ड क्रमांक 12 रितेश दास का मकान सिंचाई काॅलोनी बीजापुर क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर दिशा में सिंचाई विभाग के शासकीय आवास, दक्षिण दिशा में रिक्त शासकीय भूमि, पूर्व दिशा में जल संसाधन कार्यालय तथा पश्चिम दिशा में राउतपारा बस्ती की वर्णित परिधि क्षेत्र को 26 अप्रैल से आगामी 14 दिवस तक की अवधि के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं बीजा हल्बा नगर वार्ड क्रमांक 3 अमानपारा रोड के किनारे स्थित मकान बीजापुर क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर दिशा में खेत, दक्षिण दिशा में पक्की सड़क तथा पूर्व एवं पश्चिम दिशा में खेत की वर्णित परिधि क्षेत्र को 26 अप्रैल से आगामी 14 दिवस तक की अवधि के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इंसिडेन्ट कमांडर एवं एसडीएम बीजापुर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त कंटेनमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणवश कंटेनमेंट जोन से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं कोविड सैम्पल इत्यादि जांच सुनिश्चित किया जायेगा। कंटेनमेंट जोन में केवल एक प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था के लिए बेरीकेटिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग, सेनेटाईजिंग का कार्य नगर पालिका परिषद एवं नगर सेना, एक्टिव सर्विलांस का कार्य एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता संबंधी कार्य नगर पालिका परिषद, स्वास्थ्य दल को एसओपी के अनुसार दवा, मास्क एवं पीपीई किट की सुलभता सीएमएचओ और बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य हास्पिटल सलाहकार बीजापुर तथा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था एसडीओपी बीजापुर के द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त सभी कार्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा समन्वय के साथ सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी हेतु दिलीप नामपल्ली मोबईल नम्बर 93409-99771, कर्तव्य झाड़ी मोबाईल नम्बर 83998-25465, सुनील कुरसम मोबाईल नम्बर 62644-41456 तथा सत्यनाराण यालम मोबाईल नम्बर 62660-60282 से संपर्क किया जा सकता है।