
व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से युवा जागरण शिविर भिलाई में संपन्न
दुर्ग – अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण वर्ष में गायत्री विद्यालय छावनी भिलाई में युवा जागरण शिविर संपन्न हुआ। व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से कैरियर निर्माण, कैरियर गाइडेंस, व्यक्तित्व निर्माण, स्वास्थ्य संरक्षण, मेमोरी पावर, नशा उन्मूलन, राष्ट्र निर्माण में युवाओं का आव्हान आदि विषयों पर कैम्प आयोजित हुआ।
युवा साथियों के उत्साहवर्धन के लिए के युवा पार्षद गण उपस्थित थे।युवा पीढ़ी को संस्कारित करने में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों का विशेष योगदान रहा।
कार्यशाला शांता साहू, सुमन साहू, दानेश्वर साहू के टीम के द्वारा किया गया। शिविर नारायण साहू, तुलसी साहू, बाहरीन साहू, गैंदलाल पटेल, शिव, विजय, धनसिंग, हरीश व अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से शानदार सम्पन्न हुआ।