भाजपा, कांग्रेस एवं बीएसपी के लिये यही रात अंतिम और यही रात भारी पड़ रहा है… बिलाईगढ़ विधानसभा के लिये त्रिकोणीय संग्राम शुरू और तीनो पार्टी एक दूसरे पर भारी…

भाजपा, कांग्रेस एवं बीएसपी के लिये यही रात अंतिम और यही रात भारी पड़ रहा है…
बिलाईगढ़ विधानसभा के लिये त्रिकोणीय संग्राम शुरू और तीनो पार्टी एक दूसरे पर भारी…
भटगांव/बिलाईगढ़ : के पी पटेल : भाजपा, कांग्रेस एवं बीएसपी के लिये आज की रात अंतिम और आज की रात भारी पड़ रहा है. दिनांक 15 नवंबर को शाम 5 बजे तक प्रचार प्रसार मे जितना ताकत झोकना था उतना सभी पार्टियों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र मे दिखा चुके. दूसरे चरण का मतदान 70 सीटों के लिये कल 17 नवंबर को होना है जिसके लिये सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों के लिए दिन रात एक करके प्रचार प्रसार किये और वहीँ प्रचार प्रसार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने या तो विशाल सभा किये या फिर बाइक रैली, कार रैली निकालकर बाजे गाजे के साथ प्रचार प्रसार किये. वहीँ अपने अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिये स्टार प्रचारक भी आये और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुये, कार्यकाल मे कार्यों की समीक्षा, अधूरे वादे एवं कमियों को लेकर एक दूसरे पर काफ़ी बरसे.
वहीँ बिलाईगढ़ विधानसभा के लिये त्रिकोणीय संग्राम शुरू हो गया है और तीनो पार्टी एक दूसरे पर भारी नजर आ रहा है. कांग्रेस से कविता प्राण लहरे तो भाजपा से डॉ. दिनेश लाल जांगड़े भारी है और वहीँ दोनों के बीच मे हाथी छाप बीएसपी श्याम टंडन भारी नजर आ रहा है. क्योंकि श्याम टंडन इस बार तीसरे बार खड़ा हुये है और इस बार भाजपा और कांग्रेस पर भारी नजर आ रहा है. लेकिन ये मतदान करने वाले लोगों के ऊपर है क्योंकि यदि बिलाईगढ़ विधानसभा मे बहुजन समाज पार्टी भी आती है तो सत्ता मे या तो भाजपा या फिर कांग्रेस की सरकार आने की संभावना है. तो वहीँ सर्वे से पता चला है कि लोगों का एक विचार भी है यदि बसपा आ जाती है तो क्षेत्र का विकास होना संभव नहीं है क्योंकि सत्ता मे या तो भाजपा आएगी या फिर कांग्रेस.
वहीँ कांग्रेस की बात कहे तो उनके पिछले कार्यकॉल से क्षेत्र की आधी जनता ख़ुश है या तो दुःखी हैं. लोगों का कहना है कि बिलाईगढ़ विधायक अपने कार्य मनमाने तरीके से किये जिससे अधिकांश गाँव और नगर पंचायत के लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
और वहीँ भाजपा पार्टी का कहे तो इस बार दिनेश जांगड़े को देखकर और पिछले सत्ता को देखते हुये पुनः बिलाईगढ़ विधानसभा सभा मे भाजपा आने की संभावना बन रही है.क्योंकि बिलाईगढ़ विधानसभा मे किसी पार्टी विशेष को वोट नहीं देती बल्कि व्यक्ति विशेष को देखकर अपना वोट देती है ताकि समय पड़ने पर आम नागरिक की बात सुने एवं जनहित कार्य मे कार्य कर सकें.
अब कल 17 नवंबर को पता चलेगा कि आखिर बिलाईगढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासी किस उम्मीदवार विधायक प्रत्याशी को अपना विधायक चुनते हैं.ये तो आने वाला समय ही बताएगा जब 5 दिसम्बर को परिणाम आएगा.