ग्राम सिंघिचूवा दशहरा में मुस्कान साहू स्टार नाइट का हुआ भव्य कार्यक्रम, हजारों की संख्या मे कार्यक्रम देखने पहुंचे आसपास के लोग

ग्राम सिंघिचूवा दशहरा में मुस्कान स्टार नाइट का हुआ भव्य कार्यक्रम
हजारों की संख्या मे कार्यक्रम देखने पहुंचे आसपास के लोग
ग्राम के युवा साथियो एवं ग्रामवासियो द्वारा ऐतिहासिक भव्य दशहरा एवं स्टार नाईट कार्यक्रम का आयोजन
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के नगर पंचायत भटगांव से लगे ग्राम सिंघिचुआ में भव्य दशहरा उत्सव व मुस्कान स्टार नाइट का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी सिंघीचुआ के लोगों द्वारा रावण दहन दशहरा कार्यक्रम रखा गया. जिसमें शाम पर 6:00 बजे शोभा यात्रा के साथ भगवान श्री राम की सेना रावण वध के लिए निकले और शाम 7:00 बजे रावण का वध किया ।
बतादे पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण पहाड़ के नीचे पठार में दशहरा मैदान बनाया गया था रावण वध के पश्चात पूजा आरती कर भगवान श्री राम की सेना माता सीता को लेकर अयोध्या लौटे ।
मुस्कान स्टार नाइट का कार्यक्रम रात 9:00 बजे प्रारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर तुलेश्वर वैष्णव के साथ भटगांव की विशिष्ट अतिथि व समिति के सदस्य एवं पत्रकार गण शामिल थे ।
वही भव्य दशहरा उत्सव समिति के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी पत्रकारों का पुष्प गुच्छ एवम् फूल माला के साथ सम्मान किया गया ।
ग्राम सिंघीचुआ के युवा वर्ग ने इस वर्ष बड़ा कार्यक्रम किया जिसमे मुस्कान स्टार नाइट के कलाकार बी ए फर्स्ट ईयर फिल्म के स्टार मुस्कान साहू के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अन्य साथी कलाकारों व रायपुर के टीम द्वारा बेहतरीन डांस ग्रुप,गीत संगीत छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुत किया । वही भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव के साथ थाना के सभी जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे वहीं देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम में सोन मछरी , महुआ झरे, मोर ब ले दे ना राजा लाली लुगरा जैसे गानों से दर्शक काफी खुश नजर आए.
नगर भटगांव की संख्या सिंघिचुआ दशहरा कार्यक्रम में सर्वाधिक रहे और मुस्कान स्टार नाईट का लुफ्त उठाए।वहीँ हजारों की संख्या मे आसपास के लोगों ने कार्यक्रम होते तक ठंडी होने के बौजूद मनमोहक कार्यक्रम का आनंद लिये.
इस ऐतिहासिक भव्य दशहरा एवं स्टार नाईट कार्यक्रम के आयोजन हेतु सिंघिचूवा के युवा साथियो, ग्रामवासियो एवं भटगांव के व्यापारी संघ के सदस्यों,जनकल्याण मंच, पत्रकार साथियो, सभी राजनैतिक पार्टियों के विधायक प्रत्याशीयों मे कांग्रेस से कविता प्राण लहरे, बी एस पी से श्याम टंडन एवं भाजपा से डॉ. दिनेश जांगड़े का विशेष सहयोग रहा.