कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जनता से आवेदन को समाधान पेटी में जमा करने की अपील*

*सुशासन तिहार 2025*
*कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जनता से आवेदन को समाधान पेटी में जमा करने की अपील*
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 अप्रैल 2025/राज्य सरकार ने जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन तीन चरणों में करने का निर्णय लिया है, जिसके प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन संग्रह किए जाने का कार्य चल रहा है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला पंचायत सभी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, नगरपालिका, और नगर पंचायतों में समाधान पेटी रखी गई है। पंचायतों में प्राप्त अधिकतर आवेदन पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, राशन कार्ड और मनरेगा जाब कार्ड से संबंधित है।
कलेक्टर धर्मेश साहू और जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आम जनता से अपील की है कि तक सभी अपनी समस्याओं, शिकायत और मांग से संबंधित आवेदन ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगरपालिका जनपद पंचायतों और जिला पंचायत के समाधान पेटी में जमा कर सकते हैं।