छत्तीसगढ़लोकप्रिय

नारा लेखन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे रासेयो स्वयंसेवक

प्रेस विज्ञप्ति

सत्य और ईमान से , सरकार बने मतदान से।

नारा लेखन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे रासेयो स्वयंसेवक

कटघोरा : स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के स्वयंसेवक गांव गांव में स्लोगन रायटिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। बिंदु पटेल एमए समाजशास्त्र, धनेश्वरी राजवाड़े बीए अंतिम वर्ष, प्रियंका प्रजापति बीकॉम द्वितीय वर्ष, नीलू सोनी बीकॉम प्रथम वर्ष, तान्या जायसवाल बीएससी प्रथम वर्ष, रिया रोज बीए प्रथम वर्ष सहित सहित सभी रासेयो स्वयंसेवक आपने- अपने गांव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दीवार में नारा लेखन का कार्य कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा, डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक के दिशा निर्देश एवं संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल एवं प्रतिमा कँवर के सहयोग से स्वीप कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें भाषण, रंगोली, पेंटिंग, रैली, मतदाता शपथ आदि कार्यक्रम किये जा रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शिवदयाल पटेल जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रतिमा कँवर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में गांव-गांव, घर-घर, गली, मोहल्ला, पारा, टोला में मतदाताओं को भयमुक्त, निष्पक्ष, सुगम, मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है।

उन्हें मतदान हेतु प्रोत्साहित कर समझाया जा रहा है कि अति आवश्यक कार्य होने पर भी 17 नवंबर 2023 को पहले मतदान करना है, तत्पश्चात अन्य कार्य करना है। इस अभियान को सफल बनाने में गंगाराम पटेल, कार्यक्रम सहायक अमन पांडेय, स्वीप केम्पस अम्बेसडर विमल शाह, बिंदु पटेल, रासेयो स्वयंसेवक अनित यादव, शुभम कुमारी, राजनंदनी, काजल, वैष्णवी, राजनंदनी, काजल, वैभवी, शिखा गोस्वामी, लक्ष्मी कुमार, शांति, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, कैलाश कुमार, राजेश बघेल, नम्रता, ममता सोनवानी, राजरानी, चांदनी कुर्रे, सावित्री पटेल, श्वेता, अंजलि मरकाम, ममता मरकाम, मधु चौहान, करिश्मा पटेल, पूजा पटेल, अंजनी पटेल, प्रतिमा पटेल, सुधा महंत, हेमा डिकसेना, अश्विनी सोनी, यामिनी निषाद, सुरभि शांडिल्य,  विकास शांडिल्य, अनित कुमार, संजू दास, समीर रात्रे, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button