छत्तीसगढ़लोकप्रिय

सांसद ज्योत्सना महंत ने संभाली चरणदास महंत की चुनावी कमान, गांवों में जनसंपर्क शुरू

सक्ती। CG NEWS : कांग्रेस ने विधायक प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर दी है।जिसमें डा. चरण दास महंत को सक्ती विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही सक्ती क्षेत्र में कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। वही कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महन्त सक्ती विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क में जुट गयी है। चुनाव प्रचार के पहले ही दिन 15 अक्टूबर को उन्होंने सक्ती नगर के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रचार आरंभ कर दिया है।

इस दौरान ज्योत्स्ना महंत के साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जयसवाल विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ,महिला टीम की कमान संभालने वाली रीना गेवाडीन पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती, पार्षद रिंकू आनंद, गीता देवांगन, किसान नेता साधेवर गबेल, घनश्याम पांडे,मनोज जायसवाल, गिरधर जयसवाल,भूरु अग्रवाल जनपद सदस्य कौशल्या कमलेश चंद्र कुमार सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मंहत के समर्थको बताया कि कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। जिसमें डा. महंत को सक्ती विधानसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने के लिए एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।

इस संबंध में त्रिलोक चन्द जायसवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती ने बताया कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल बनाने के लिए ज्योत्सना महंत ने कमान संभाल ली है। दौरा कार्यक्रम 15 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। पहले दिन 15 अक्टूबर को सांसद महंत सारागांव सुबह 10.30 बजे प्रस्थान कर 11 बजे पंचमुखी मंदिर सक्ती पहुंची जहां पूजा अर्चना कर 11.30 बजे महामाया मंदिर पहुंचकर दर्शन किए इसके बाद दोपहर 12 बजे वैष्णो माता मन्दिर में पूजा अर्चना के उपरांत महबूब खान के वार्ड नंबर 5 पहुंचकर लोगों से भेंट मुलाकात की, 12.30 बजे ग्राम दर्रा के लोगों से जनसंपर्क कर दोपहर 1.30 बजे ग्राम सिंगनसरा में जनसंपर्क कर 2.30 बजे नवापारा गांव में जनसंपर्क किया।

इसके बाद दोपहर 3.30 बजे ग्राम कनेटी पहुंचकर जनसंपर्क किया। शाम 4.30 बजे ग्राम चारपारा में पहुंचकर जनसंपर्क किया, शाम 5 बजे ग्राम केरीबंधा में जनसंपर्क, शाम 6 बजे ग्राम बोइरडीह नंदेली में जनसंपर्क तथा शाम 7 बजे सोंठी गांव के लोगों से जनसंपर्क कर डा. महंत के पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान ज्योत्सना महंत के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोश से लबरेज हो बताया कि दौरा कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने समस्त बूथ सेक्टर एवँ जोन के कार्यकर्ताओं, महिला समूहों, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित, राजीव युवा मितान क्लब से अनुरोध किया है कि जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button