आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत लोगो के बीच वीरों की गाथा का किया बखान

सांस्कृतिक कलाकारों ने अमृत कलश में गांव गांव से किये मिट्टी कलेक्शन :-
आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के तहत लोगो के बीच वीरों की गाथा का किया बखान /
बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ तहसील के गांव एवं शहर के विभिन्न स्थलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरगम लोककला मंच के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया ,इस दौरान कलाकारों ने जहा देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों की गाथा का बखान किया , बीते 8 अक्टूबर को देश भक्ति गीतों के साथ अमर शहीदों वीरों के गाथा को नाटक के रूप में मंचन किया , लोगो की बताया गया कि हमें किस तरह से आजादी मिली और हमारा देश समृद्धि के शिखर तक कैसे पहुंच रहा है वीर जवानों के कहानी को गीत के माध्यम से बताया गया .
इस दौरान कार्यक्रम को लालजी हिरवानी के पूरी टीम ने कार्यक्रम के माध्यम से लोगो से मिट्टी कलेक्शन कर शपथ लिया गया ..