बैगलेस डे अभिनव पहल – शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में हुआ मेहंदी कला का आयोजन

बैगलेस डे अभिनव पहल – शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में हुआ मेहंदी कला का आयोजन
——————————————–
बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । Bagless day- छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव योजना बैगलेस डे (बस्ता रहित दिवस) शनिवार को रहता है। शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु Bagless day- में अलग-अलग क्रियाकलाप किया जाता है। Bagless day- की इसी कड़ी में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ ब्लॉक के संकुल केंद्र बुटीपारा के शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा में बस्ता रहित दिवस पर विविध रोचक गतिविधियाँ की गईं।
Bagless day-शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के क्रियान्वयन में प्रियंका गोस्वामी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला बुटीपारा के कुशल मार्गदर्शन एवम बेहतरीन नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के खेलकूद, शैक्षणिक, बौद्धिक गतिविधियां हो रही है।
Bagless day- में प्रत्येक शनिवार को समय सारणी के अनुसार अलग-अलग गतिविधियां जैसे खेलकूद प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, वाद-विवाद, रंगोली,चित्रकारी,नाटक, कहानी, व्यायाम प्रदर्शनी, स्वच्छता संबंधित क्रियाकलाप,नृत्य, एफएलएन पर गतिविधि एवं विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। विद्यालय मे पदस्थ सभी ऊर्जावान शिक्षकों के द्वारा प्रत्येक शनिवार को व्यायाम प्रदर्शन के एवम योगा किया जाता है।
इसी कड़ी में इस शनिवार प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी के लाज़वाब नेतृत्व में मेहंदी कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,विद्यार्थी विविध प्रकार के सुंदर परिदृश्यों को हथेलियों में सुसज्जित कर मेहंदी कला को रोचक बनाये,साथ ही सभी विद्यार्थियों को पूछने पर बताया गया,कि मेहंदी बालिकाओं के अलावा बालक वर्ग ने भी लगाया,जिसमें प्रथम स्थान पर धारा कुमारी सिदार कक्षा पाँचवीं ,द्वितीय स्थान पर सारिका यादव कक्षा पाँचवीं, एवम तृतीय स्थान पर सिद्धि यादव कक्षा पाँचवीं रहे ।इस अवसर पर शिक्षकीय स्टाफ़ से चन्द्रकांति स्वर्णकार सहायक शिक्षक एल.बी.एवम रेखा यादव सहायक शिक्षक एल.बी. उपस्थित रहे ।विजेता विद्यार्थियों को शालेय परिवार ने हार्दिक बधाइयां प्रेषित की हैं।