रायगढ़लोकप्रिय

छग में एक और हादसा : केलो नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, महिला ने तैरकर बचाई जान

रायगढ़। विक्की पटेल । CG ACCIDENT NEWS : शहर के केलो पुल चक्रपथ के पास मंगलवार शाम अचानक कार अनियंत्रित होकर केलो नदी की तेजधार में समा गई। घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। कार नदी में जाते ही उसमें सवार महिला किसी तरह गेट खोल कर बाहर आ गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, चालक कार समेत पानी में समा गया। यह नजारा देखकर केलो पुल के ऊपर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह जाम हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सदानंद कुमार स्वयं पुलिस बल व गोताखोरों की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पंहुचे। प्रत्यक्षदर्शियों की निशानदेही पर गोताखोरों को पानी मे उतार वाहन तथा डूबे कार की खोजबीन शुरु कर दी। डूबे वाहन तथा उसमे सवार चालक का पुलिस टीम ने रेस्क्यू आपरेशन जारी किया गया। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से केलो नदी उफान पर है तथा चक्रपथ पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इसके बावजूद 3 अक्टूबर की शाम उक्त कार चालक ने हेमू कालानी चौक से चक्रपथ मार्ग से कार गुजारने की कोशिश की और पानी की तेज लहर मे वाहन समेत नदी मे बह गया।

घंटों के अथक परिश्रम करने से गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिली और रात करीब 1 बजे कार समेत मृतक चालक को नदी से बाहर निकाल लिया गया। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने कार को नदी से बाहर निकाला और अंदर देखा तो एक व्यक्ति लाश कार के पीछे सीट पर थी। शव की पहचान शहर के व्यवसायी नटवर अग्रवाल उम्र 57 वर्ष निवासी शारदा निकेतन मिट्ठूमुड़ा रायगढ़ के रूप में हुई है। बीती रात जिस महिला ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी उसका कोई पता नहीं चल रहा है। महिला का अचानक गायब हो हो जाना पुलिस के सामने एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। बताया जा रहा है कि सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ कार चालक भी गायब है। बहरहाल शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को कार से एक मोबाइल बरामद हुआ है। इस केस को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है और हर स्तर पर अपनी जांच कर रही है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button