वट सावित्री का उपवास रख, पुजा, अराधना व 108 बार परिक्रमा कर अटल सुहाग की आशिर्वाद मांगी
सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री का उपवास रखकर , पुजा, अराधना व 108 बार परिक्रमा कर अटल सुहाग की आशिर्वाद मांगी
के पी पटेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 10 जून 2021
बलौदाबाजार – जिले में बुधवार को सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री का त्यौहार मनाया गया। इस दिन सुहागिनी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर अटल सुहाग की रक्षा के लिए वट सावित्री का उपवास रखकर एवं वट वृक्ष का पूजन की, तद पश्चात वटवृक्ष की 108 बार परिक्रमा किए।
वही सावित्री सत्यवान की कथा सुनी और सुनाई गई एवं जिस प्रकार वट वृक्ष अपने स्थान पर चिर काल तक स्थित रहता है ठीक उसी प्रकार हमारा सुहाग वटवृक्ष की तरह सदैव अटल रहे यही मनोकामना के साथ वट वृक्ष एवं सावित्री सत्वान का पूजा-पाठ कर मनोकामना पूर्ण की आशिर्वाद मांगी। जिले के सभी नगर एवं गावों में अधिकांश महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामनायें कीं।