CM योगि आदित्यनाथ को जान से मारने की मिली धमकी, डायल 112 पर मैसेज कर कहा….

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी अपने काम का लोहा मनवाया है । उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों के फसलों को ध्वस्त करने वाली योगी सरकार भले ही अपने काम को लेकर सवालों के घेरे में रहती है। मगर इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर मारने की धमकी मिली है।
क्या लिखा है MSG में?
जिसमें लिखा है- मार दूंगा.
अपराधी ने डायल 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी भेजी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ को बीते साल अप्रैल महीने में भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार किया था.
पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ को बीते साल अप्रैल महीने में भी धमकी मिली थी, लखनऊ की साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार किया था. इसने भी डायर 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. एक बार उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिठी मिली थी. जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.