शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में चलाया गया विशेष सफाई अभियान हुआ श्रम दान*

*शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट में चलाया गया विशेष सफाई अभियान हुआ श्रम दान*
बिलाईगढ़/ प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ / शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़:- *”पूरे देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान”* के अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ,बता दें कि जिला प्रशासन के निर्देशन पर आज 1 अक्टूबर 2023 को शासकीय प्राथमिक शला कारीपाट विकासखंड बिलाईगढ़ में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया ।इसके अंतर्गत शाला परिसर शाला भवन ,किचन शौचालय, खेल के मैदान , हैंडपंप गली व सार्वजनिक स्थल जैसे तालाब के पचरी व मंदिरों के आसपास की साफ सफाई का कार्य किया गया । स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व विनोद कुमार डडसेना प्रधान पाठक कर रहे थे ।
श्री डडसेना के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों व ग्रामीणों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोगों को अपील करते हुए कहा कि हमें अपने आस -पास को साफ सफाई रखना चाहिए वह बरसात के आगमन के पहले ही जहरीले कीड़े सांप बिच्छू आदि से बचने के उपाय भी जरूरी होता है। और सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए, मच्छरों से बचने के मच्छरदानी का उपयोग करें अपने आस -पास बेकार पानी का जमाव न हो, तथा वृक्षरोपण को महत्व देवे।
सफाई अभियान में प्रधान पाठक विनोद डडसेना, स्कूल स्टॉप, स्कूली बच्चे- दिपांशी यादव, रिया यादव, परम केंवट, सागर यादव, रविराज, फुलेश्वर, रुद्र साहू, प्रदीप यादव सात्विक साहू, लक्ष्मीकांत साहू,सहित ग्रामीणजनों में अभिषेक डडसेना, भूपेंद्र साहू, यादराम यादव आदि लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए व श्रम दान किये।