नगर भटगांव में विराजे भगवान गणपति जी का विसर्जन तीन दिनों तक चला

नगर भटगांव में विराजे भगवान गणपति जी का विसर्जन तीन दिनों चला
डी जे के हर वर्ग के लोग नाचते थिरकते धूमधाम से किये गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट एवं साईं न्यू पब्लिक स्कूल मे विराजे लम्बोदर महाराज का हर्षोल्लास के साथ दिये विदाई
भटगांव : के पी पटेल – नगर भटगांव में विराजे भगवान गणपति जी का विसर्जन तीन दिनों तक चलता रहा नगर भटगांव में भगवान गणेश जी का स्थापना हर चौक चौराहा के अलावा घरों घर किया गया थाl जिसका विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर हवन पूजन के साथ नगर में बैंड बाजे डीजे धुमाल रामायण मंडली सहित अन्य प्रकार से नाचते गाते विसर्जन के लिए निकल गया।
जिसमें रंग मंदिर ब्राह्मण गणेश समिति द्वारा देर शाम को धूमल बाजा के साथ गुलाल लगाते ब्राह्मण होते हुए नगर के बड़े तालाब में विसर्जन के लिए निकल गया जिसमें रंग मंदिर ब्राह्मणपारा के बीपी जोन के कार्यकर्ताओं के उत्सुकता देखते ही बन रही थी इतने उतावलापन के साथ भगवान गणेश के आगे नाचते गाते एक ड्रेस में निकले और देर शाम और देर रात तक विसर्जन चला रहा सबसे ज्यादा गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन हुआ ।
और आज भी नगर के सभी तरफ गणपति जी के गानों से पूरा नगर गूंजायमान हो गया है गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के नारो से गूंज रहा है नगर के हर गली मोहल्ला चौक चौराहो पर सिर्फ और सिर्फ गणेश जी के भक्त नाचते गाते दिखाई दे रहे थे और अपने-अपने समिति व घरों में विराजित गणेश जी को विसर्जन करने निकले हैं सभी गणेश प्रतिमाओं को नगर के बड़े तालाब में विसर्जन किया गया।
वहीँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव एवं साईं न्यू पब्लिक स्कूल मे भी विराजमान गणेश का विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद हर्षोल्लास के साथ गणेश जी का विसर्जन किये.