भटगांव के नए थाना प्रभारी की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप

भटगांव के नए थाना प्रभारी की कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप
भटगांव—– भटगांव थाना प्रभारी अमृत भार्गव जब से यहां का प्रभार संभाले तब से अवैध कारोबार करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किया गया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी स.उ.नि. अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 25.09.23 को शासकीय वाहन क्रमांक CG 03 A 0226 में आर0 395,576,391 म0प्र0आर0 196 को हमराह लेकर टाऊन पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था।
जरिये मुखबीर भटगांव बस स्टैण्ड के पास सूचना मिला की वार्ड क्र0 11 भटगांव का संजय साहू अपने घर के सामने कल्याण नामक सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है की सूचना पर मुखबीरी पंचनामा तैयार कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर मौका घटनास्थल पर पहूंचकर संजय साहू को प्रयोजन बताकर तलाशी पंचनामा तैयार कर संजय साहू का तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक कोरा कागज में लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी जिसके अंको पर रूपये का दांव लगा, नगदी रकम 510/रूपये, एक नग डाट पेन एवं एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल फोन जिसमें सट्टा का अंक लिखा गया मिला, आरोपी के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष 01. एक सफेद कागज में लिखा कल्याण का सट्टा पट्टी जिसके अंको में रूपये दांव लगा 02. नगदी रकम 510/रूपये 03. एक नग डाट पेन 04. एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल पुरानी किमती 5,000/रू. जुमला किमती 5,510/रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपी का कृत्य धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाये जाने से मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी भटगांव, म.प्र.आर. 196 आरक्षक 395,391,576 एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।