भटगांव मे ट्रेलर वाहन का हुआ बड़ा हादसा, धान से लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे थ्रेसर से टकराते हुए पेड़ से टकराया, चालक परिचालक बाल बाल बचे
भटगांव मे ट्रेलर वाहन का हुआ बड़ा हादसा,
धान से लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे थ्रेसर से टकराते हुए पेड़ से टकराया
चालक परिचालक बाल बाल बचे, पुलिस की टीम पहुंचने के पहले वाहन चालक हुए गायब
भटगांव – नगर पंचायत भटगांव से इस वक़्त बड़ी खबर आ रही है, जहाँ कल रात्रि लगभग 11 बजे भटगांव के लोटस स्कूल मेन रोड के पास प्रमोद हार्डवेयर गोदाम के सामने ट्रेलर वाहन का बड़ा हादसा हो गया जहाँ वाहन चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की बात सामने आई है.
धान से लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे थ्रेसर से टकराते हुए पेड़ से टकराया जिसके वजह से चालक और परिचालक बाल बाल बचे. यदि उस वक़्त पेड़ और थ्रेसर मशीन नहीं होता तो वहीं पास के बिजली खम्बे से टकराते हुए घर मे जा घुसती.
वहीं स्थानीय युवा पत्रकार द्वारा दुर्घटना की सुचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी राजेश साहू को इसकी जानकारी दिये.जहाँ तत्काल पुलिस की टीम पहुंचकर आगे की कार्यवाही किये लेकिन पुलिस के टीम के पहुंचने के पहले ही चालक परिचालक वहां से भाग निकले. पुलिस द्वारा छानबीन के दौरान पता चला कि ट्रेलर वाहन हसोद मुड़पार का है. धान से लोडिंग था स्कूल के पास रोड क्रासिंग के दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटना हुई है. मामले की जाँच कर रहें हैं. वहीं रात तक पुलिस की टीम वाहन और धान की रखवाली मे करते नजर आये.
वहीं आसपास के लोगों ने बताया की चालक परिचालक दोनों शराब के नशे मे थे और रफ़्तार से वाहन चला रहें थे जिसके कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटना हुई है. साथ ही थ्रेसर मशीन क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीं थ्रेसर मालिक ने अपने थ्रेसर के लिये मुआवजे की मांग किये हैं.