प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव डॉ संतोष टंडन आरएमए के भरोसे

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव डॉ संतोष टंडन आरएमए के भरोसे
हॉस्पिटल मे फिर एमबीबीएस डॉक्टर की आवश्यकता
भटगांव – नगर भटगांव की आबादी लगभग 20,000 होने के बाद भी यहां के स्वास्थ्य केंद्र में विगत कई वर्षों के बाद नगर वासियों की मांग पर बड़ी मुश्किल से एमबीबीएस डाक्टर लोकेश अजय की नियुक्ति की गई थी। जिससे भटगांव क्षेत्र वासियों को सरकारी एमबीबीएस डाक्टर की सेवा मिलने लगी थी। साथ ही उनके कार्यकुशलता की वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में स्वास्थ्य चिकित्सा में भारी सुधार देखने को मिला। उनके पद स्थापना के बाद यहां कई तरह के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया। उनके सेवा से क्षेत्रवासी बहुत ही खुश थे। लेकिन दुर्भाग्य है कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉकटर लोकेश अजय के पदस्थ होने के बावजूद भी उनके सेवा का लाभ भटगांव क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार उनका कार्य बिलाईगढ में कर दिया गया है । जिस वजह से भटगांव क्षेत्र वासियों के मरीजों को एमबीबीएस डॉक्टर की सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आए दिन यहां कई गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को निजी डॉक्टरों से अपनी इलाज करवाना पड़ रहा है। जहां उन्हें भारी भरकम फीस अदा करना पड़ता है। यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना मरीजों का भीड़ लगा रहता है एक आर एम ए डॉ. संतोष टंडन के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हो रहा है जबकि और आर एम ए व एमबीबीएस डॉक्टर की जरुरत है.
यहां पदस्थ डॉ लोकेश अजय एमबीबीएस को हटाकर बिलाईगढ में कार्यभार देना समझ से परे है। इतनी बड़ी आबादी वाले नगर को छोड़कर बिलाईगढ में कार्यभार देना। जबकि बिलाईगढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई डाक्टरों की मौजूदगी है.
उल्लेखनीय है कि यदि भटगांव स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ लोकेश अजय को पुनः वापस अपने पदस्थ स्थान पर नहीं भेजा गया तो स्वास्थ्य विभाग को जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।